Farrukhabad1

Mar 15 2023, 17:13

बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना


फर्रुखाबाद l बिजली कर्मियों और सरकार के मध्य दिसंबर में विभिन्न मांगों को लेकर समझौता वार्ता संपन्न हुई थी l समझौता वार्ता के दौरान शासन ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था मांगे पूरी ना होने से नाराज कर्मचारियों ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है l

उन्होंने कहा कि साथ 03 दिसम्बर 2022 को हुए सी का अब तक क्रियान्वयन न होने के कारण सूचित करना चाहते हैं कि यदि समझौते का क्रियान्वयन एवं न्यायोचित समस्याओं का समाधान तो सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता और निविदा/संविदा कर्मचारी ,परियोजना अधिकारी ने मुख्यालय पर 15 से 18 मार्च 2023 की रात्रि 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा। उपकेंद्रों और एसएलडीसी की पाली में कार्य करने वाले बिजली कर्मी कार्य बहि नहीं होंगे। 17 मार्च 2023 की प्रथम पाली अर्थात् 16 मार्च 2023 की रात्रि 10 बजे से

बिजलीकर्मी, निविदा / संविदा कर्मचारी 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल करेंगे।

शांतिपूर्ण आन्दोलन कार्यक्रम के किसी भी बिजलीकर्मी, निविदा/संविदा कर्मचारी का कोई भी उत्पीड़न किया गया तो तमाम बिजली कर्मचारियों, इंजीनियर, अभियन्ता और निविदा/संविदा कर्मचारी बिना कोई और नोटिस दिये उसी समय अनिश्विन और जेल भरो आन्दोलन प्रारम्भ कर देगें जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रबन्धन की होगी।

शिलेन्द्र दुबे) संयोजक विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र मनीष कुमार मिश्र महासचिव उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम अधिकारी एसोसियेशन जितेन्द्र सिंह महासचिव उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ

मौजूद रहे l

विद्युत विभाग में धरना प्रदर्शन पर कर्नल दिल चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार सीओ सिटी प्रदीप सिंह फर्रुखाबाद कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला घटनास्थल पर मौजूद रहे

Farrukhabad1

Mar 15 2023, 17:11

किसान नेताओं ने आलू का समर्थन मूल्य 12 00 रुपए कुंटल करने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबादl भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि आलू की खुदाई चरम सीमा पर है लेकिन आलू किसान की स्थिति दयनीय होती जा रही है इस वर्ष उत्तर प्रदेश में आलू का रिकॉर्ड पैदावारी हुई है लेकिन आलू उत्पादन किसानो की समस्याओं की लगातार बढोत्तरी हुई है अगर समय रहते किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो किसान को इसका भारी नुकसान होगा भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश सरकार से आलू उत्पादक किसानों के लिए निन मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहती हैl

आलू पर तत्काल प्रभाव से निर्यात जो कि प्रतिबंधित है को हटा दिया जाये और आलू को पाकिस्तान, श्रीलंका भूटान बांग्लादेश आदि देशों में निर्यात किया जाये l

2022 में केन्द्र सरकार के द्वारा रेल चलाई गयी थी जो कि आगरा व अलीगढ मण्डल के साथ-साथ पूरे देश में आलू की पहुचाया जा रहा था l

रेलगाड़ी को कानपुर मण्डल सहित तत्काल प्रभाव से दोबारा से चालू किया जाये|उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आलू उत्पादक किसानी के लिए 300 किलोमीटर दूर मंडियों में आलू पर 90% भाड़े में अनुदान दिया गया था l प्रदेश और केन्द्र सरकार से इसे पुनः लागू कराये क्यों कि 2020-21 में यह योजना लागू की गयी भी परन्तु इसका फायदा व्यपारियों को विभाग से संबंधित अधिकारियो के द्ववारा पहुंचाया गया l इस योजना को सरकार दोबारा लागू करें और इसमें पारदर्शिता बनाए रखी जाए जिससे किसानो के हक का फायदा व्यापारी ना उठा सके।

उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरज स्वामियों द्वारा सीतगृह का भाडा 130 रूपए प्रति पैकेट कर दिया गया है सरकार इस भाड को lतत्काल रूप से माफ़ करें और सब्सिडी सीधे किसानों के खातै में भेजने का काम करें। आलू प्रसंस्करण व आलू अनुसन्धान की एक सुनिश्चित सोसाइटी बने जो आलू की पैदावर विक्रय व उससे सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण करने के साथ-साथ उचित मूल्य मिलने से किसानों को सीधा लाभ मिल सकेगा l

प्रदेश सरकार द्वारा जो समर्थन मूल्य 650 रूपए प्रति कुंटल घोषित किया गया है जबकि किसानों की लागत 950 रुपए प्रति कुतल आ रही है 650 रूपए मूल्य कम है ऐसे में किसान आत्महत्या की कगार पर पहुच जायेगा l आलू किसानों को कैसे बचाया जाये ये सरकार की जिम्मेदारी है lआलू का समर्थन मूल्य 650 से बड़ा कर 1200 रूपए प्रति कुंटल किया जावे और सभी साईज के आलू की खरीद की जाए l

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आलू की सरकारी खरीद सभी ब्लाक स्तरों पर कराकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में राशन की दुकानों के माध्यम से आलू को राशन के साथ वितरण करवाया जाएl

Farrukhabad1

Mar 14 2023, 19:12

समिति के चुनाव में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया


फर्रुखाबाद l सहकारिता समिति चुनाव का नामांकन मंगलवार को विकास खंड राजेपुर में बढ़ चढ़कर के हुआ जिसमें भाजपा विधायक सुशील शाक्य भी नामांकन का जायजा लेते नजर आए।

खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता भी नामांकन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। जिसकी कमान थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने नामांकन में कोई भी प्रत्याशी को दिक्कत का सामना न करना पड़े और कोई दंगा फसाद ना हो जाए जिसकी जिम्मेदारी स्वयं थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे हैं। जिसमें उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरे गये।

जिसमें अमृतपुर के 15, अमैयापुर 12, खंडौली 13, सलेमपुर के 10, बदनपुर के 9, महमदगंज के 9, गांधी के 9,अलीगढ़ के 9, कुबेरपुर कुतलूपुर के 9, पिथनापुर के 9, हरसिंहपुर गहलवार 12,नयागांव के 13 व बरुआ के 8 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें राजेपुर पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा।

जिसमें कमलेश पुत्र जगरूप निवासी हुसैनपुर, मुन्नी देवी पत्नी जगरूप, शैलेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी उधरनपुर, दिनेश पुत्र मनीराम निवासी गुजरपुर, सत्य प्रकाश पुत्र शालिकराम निवासी किराचन, शैलेंद्र प्रताप पुत्र ओमपाल निवासी कुम्हरौर,फूल सिंह पुत्र रामताल, गुड्डी देवी पत्नी राजीव कुमार निवासी किराचन आदि लोगों ने नामांकन किया।

Farrukhabad1

Mar 14 2023, 15:57

गरीबों के आवास धनराशि की भी कर्मचारी लूट करने से नहीं चूक रहे



फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ब्लॉक और मुख्यालय के कर्मचारी और अधिकारी गरीबों की किस्तो पर खूब लूट कर रहे हैं । आवास के नाम पर ठगी करने वाले पीड़ित महिला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पंचायत मित्र की शिकायत की है।

पीड़ित महिला जानकी देवी पत्नी जानू निवासिनी महमदगंज वसायकपुर, थाना कमालगंज, ब्लाक राजेपुर तहसील अमृतपुर ने डीएम को बताया कि वह एक अत्यन्त गरीब महिला को आवास योजना के तहत आवास आवंटित हुआ था। जिसमें जनवरी माह में पहली किश्त 40,000 /- रू० मिली थी जिसमें पंचायत मित्र निवासी महमदगंज ने पीड़ित महिला को मिले रूपये में से 20,000/- रू० सुविधा शुल्क के नाम पर बैक ले जाकर ले लिये थे जबकि पीड़ित महिला ने कहा कि हमारे पास रहने के लिये घर नहीं है तो घर कहां से बनवायेंगे पहली किश्त के जो पैसे मिले हैं आप हमे दे दो ताकि हम अपनी नीव भारवा सकें।

इस बात पर पंचायत मित्र ने कहा कि ब्लाक में क्या तुम्हारे रिश्तेदार बैठते हैं जो फ्री में काम हो जायेगा आधे पैसे में लेता हूँ क्योंकि हमें ऊपर अधिकारियों को देने पड़ेगे। पीड़ित को मात्र 20,000/-रू0 ही दिये। पीड़ित महिला की दूसरी किश्त 70,000/-रू० 22 फरवरी 2023 को आयी जिसमे से भी पंचायत मित्र ने बैंक जाकर 20,000/- रू० ले लिये और पीड़ित को मात्र 50,000/- रू० ही मिले हैं ।  इस प्रकार पंचायत मित्र 40,000/-रू0 हडप कर गये जिससे आवास नहीं बनवा पा रही है वह काफी परेशान है और पंचायत मित्र प्रताडित कर रहे हैं कि आवास क्यों नहीं बनवा रही हो। तो उस ने कहा कि आवास का जितना पैसा था उतना काम करवा दिया है।

अब आवास बनवाने के लिये पैसा नहीं है जिससे अपना आवास बनवा सके और दबाव डाल रहा है कि मुझे नही पता तू कहीं से आबास बनवाए किसी से पैसे उधार ले या फिर खुद विक जा ए इससे हमे कोई मतलब नहीं है आवास तो बनवाना ही पड़ेगा, जब उससे बाकी रुपये देने के लिये कहा तो उसने अभद्रता का व्यवहार करते हुए कहा कि वह उसका कोई रूपया नहीं देगा। पंचायत मित्र से रूपया बापस दिलवाये  जाने की गुहार लगाई है जिससे अपना मकान बनवा सके।

Farrukhabad1

Mar 14 2023, 14:20

शराबी ने रोड पर कार खड़ी करके आग लगाने का किया प्रयास ,पुलिस के मना करने पर चौकी पर बम डालने की दी धमकी

फर्रुखाबाद l नशे में धुत दबंग का शराब की बोतल फोड़ने और कर्नलगंज चौकी पर बम फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया और शराबी मौके से फरार हो गया तो पुलिस ने कार बरामद कर सीज करने की कार्रवाई की l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की कर्नलगंज चौकी के सामने

दबंग शराबी ने कर्नलगंज चौकी को आग लगाने और बम से उड़ाने की धमकी देता रहा lशराबी के उत्पात को रोकने की पुलिस कर्मि हिम्मत नहीं जूटा पाए l पुलिसकर्मियों के सामने शराब की बोतल TUV कार में मार कर तोड़ दी l देर शाम कर्नलगंज पुलिस चौकी के पास दबंग ने TUV कार को सड़क के बीचों बीच लगा दिया ।

करीब आधे घंटे तक सड़क के बीचो-बीच कार खड़ी रही जिसके चलते लंबा जाम लग गया l

जानकारी मिलने पर कर्नलगंज चौकी पुलिस व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे गएl जब पुलिसकर्मियों ने दबंग को गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो वह आगबबूला हो गया l गुस्साए शराबी दबंग ने पुलिस कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए गलियां दी l

शराबी दबंग ने गाड़ी से शराब की बोतल निकाल कर गाड़ी में आग लगाने को लेकर बोतल गाड़ी पर फोड़कर माचिस से आग लगाने का प्रयास किया l दबंग के अन्य साथियों ने गाड़ी में आग लगाने से मना किया lइसके बाद दबंग ने पुलिस चौकी में आग लगाने और बम डाल देने की धमकी दी l वही चंद मिनट में ही दबंग मौके से रफूचक्कर हो गया l पुलिस हाथ मलती रह गई l हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हो सकी l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित कर्नलगंज पुलिस चौकी के सामने का मामला,सोशल मीडिया पर खबर चलते ही पुलिस महकमा सकते में आ गया और खबर का जबरदस्त असर हुआ lपुलिस के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है lपुलिस ने आरोपी के घर से छापेमारी कर के कार को बरामद कर सीज कर दिया है lसीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है l

देर शाम कर्नलगंज चौकी के पास चैकिंग के दौरान कार सवार ने जमकर उत्पात मचाया l शराब के नशे में धुत कार सवार ने अपनी कार व चौकी में भी आग लगाने की धमकी दी थी l

आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर गलियां दी l

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 18:57

डीएम से भू माफियाओं से मकान को मुक्त कराने की गुहार


फर्रुखाबाद l भाई और भाभी पिता की वसीयत पर भू माफियाओं से मिलकर कब्जा करके बेचना चाहते हैं जिसके चलते आए दिन प्रताड़ित करते हैं l पीड़ित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को भाभी और भाई के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है l

पीड़ित ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उसके पिता लतीफ ने रजिस्टर्ड वसीयत 30 मई 2014 में की थीं तब स वह उस मकान में भाई इरफान जो पीड़ित के पिता उनके जीवनकाल ही हैरान परेशान करते इस सम्बन्ध कई प्रार्थना पत्र पीड़ित के पिता ने अपने जीवनकाल में उच्चाधिकारियों को दिये।

भाई व उनकी पत्नी शमा पीड़िता को मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है अपने साथ नये व्यक्तियों को जो खुद अधिवक्ता बताते है और आये दिन झूठे मुकदमे यह सभी लोग लिखाते रहते है और न्यायालयों भी (3) प्रस्तुत और अपने मन्तव्य को करने के लिये आये दिन पीड़िता के मकान पर अविधिक रूप से कब्जा कर लिया है जबकि पति आजमगढ़ नौकरी करते है जिस कारण अपने मकान में अकेले निवास करती चली रही है भाई मो० व उनकी पत्नी असामाजिक व भूमाफियों मिलकर उसके घर से निकालने के बाद मकान बेच देना चाहती है।

पीड़ित ने डीएम से मकान पर उसके व असामजिक व भूमाफियों व्यक्तियों द्वारा किये जाने व पीड़ित को स्वयं मकान में प्रवेश दिलाये जाने का आदेश पारित करने की गुहार लगाई है l

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 18:04

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई वृद्ध की मौत


कायमगंज / फर्रुखाबाद। बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन के कायमगंज पुलिया पुल गालिब से लेकर रेलवे रोड तथा ट्रांसपोर्ट के अलावा सीपी विद्यालय तक तथा रेलवे स्टेशन के आस पास ऐसे न जाने कितने अवैध चिकित्सालय एवं अवैध झोलाछाप डॉक्टर अपनी-अपनी दुकानें सजाए बैठे हुए हैं । जिन पर अंकुश लगाने वाला फिलहाल कोई भी अधिकारी नजर नहीं आ रहा है। ताज़ा मामला नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा हाल निवासी मोहल्ला चिलौली निवासी रंजन(60) पुत्र रामेश्वर दयाल का है।

घटना के मुताबिक रंजन को बीते दिवस शाम के समय सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद वह रेलवे रोड पर स्थित झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां डॉक्टर के ना मिलने पर वहां मौजूद उनके कंपाउंडर ने वृद्ध का इलाज किया। इलाज के बाद डॉक्टर के कंपाउंडर ने दवा देकर उसे घर भेज दिया। आज रंजन की हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद रंजन को उसी चिकित्सक के यहां दोबारा ले जाया गया।

वहां मौजूद कंपाउंडर ने हालत देखकर उसे वहां से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बात कहते हुए भगा दिया। पीड़ित की पत्नी तथा बच्चे उसे लेकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार ने देखने के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी ने बताया की बीते दिवस जब हम लोग डॉक्टर की दुकान पर लेकर गए थे। तब उनके कंपाउंडर ने इंजेक्शन दवा आदि लगाकर हमें घर भेज दिया। आज जब हम दोबारा इन्हें लेकर वहां पहुंचे तो उसने देखने के बाद बुरा भला कहते हुए हमें वहां से भगा दिया।

इसके बाद हम लोग यहां लेकर आए और यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बरहाल जो भी हो कायमगंज नगर एवं आसपास के क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों एवं अवैध अस्पतालों की भरमार है। जिसके चलते आए दिन किसी न किसी मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। हालांकि जिले पर बैठे अधिकारी सब जानते हैं। इस सबके बावजूद इन पर ना तो कोई कार्यवाही की जाती है और ना ही इनकी दुकानों को सजने से रोका जा रहा है। प्रशासन से बेखौफ यह छोला छाप डॉक्टर आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते चले आ रहे हैं।

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 18:01

तेजाब से झुंलसे पीड़ित ने डीएम से की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार


फरुखाबाद l तेजाब डालकर जलाने का पूरा प्रयास किया गया तेजाब डालने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है l पीड़ित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जिलाधिकारी को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है l

पीड़ित इरफान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी बजरिया निहाल चन्द्र ने डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 22 फरवरी को मेरे ऊपर तेजाब डालकर जला देने का प्रार्थना-पत्र पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दिया था परन्तु जब पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तव 6 मार्च को पुनः पुलिस अधीक्षक से मिला उस दिन के बाद से प्रतिदिन कोतवाली बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है और अभियुक्तों को कुर्सी पर बैठाला जाता है, कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न कर सुलहनामा का दबाव डाला जा रहा है। जिसकी वजह से पीड़ित ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि पुलिस अधीक्षक को 22 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था l

प्रभारी निरीक्षक को फर्रुखाबाद को आदेशित किया जाये कि वह रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है l

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:59

नवजात शिशु को खेत से उठाकर पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती


कायमगंज / फर्रुखाबाद ।

थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गणेशपुर के पास की बताई जा रही है।किसी कलयुगी मां ने 9 माह तक जिसको अपने कोख में पाला और खेत में फेंक कर चली गई बच्चा रोने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया।

ग्राम गणेशपुर में देर शाम सड़क के किनारे गांव से कुछ दूरी पर खेत में नवजात शिशु पड़ा होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वैसे ही बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान थाना मेरापुर के इंचार्ज दिग्विजय सिंह को पूर्व ग्राम प्रधान रामकिशन यादव के द्वारा सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद तुरंत उसे कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे सीओ सोहराब आलम और एसओ मेरापुर ने बच्चे के लिए कपड़े बोतल आदि सामान मंगाया। बच्चे को सीडब्ल्यूसी कोर्ट में भेजा जाएगा। यहां से कोई भी व्यक्ति डीएम को आवेदन कर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चे को गोद ले सकता है। बहरहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य तथा कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है। बच्चे की पूरी देखभाल की जा रही है।

पुलिस बच्चा किसका है, इसका भी पता लगाने में जुट गई है। लावारिस मिले बच्चे के अस्पताल में पहुंचने की खबर फैलते ही कायमगंज के तमाम लोगों ने बच्चा गोद लेने की गुहार पुलिस से लगाई। किन्तु बच्चा अब डीएम के माध्यम से आवेदन कर्ता को जांच एवं गोद लेने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही मिल सकता है ।बच्चे की देखभाल के लिए स्टाफ नर्स रोनिता,वर्षा एवं प्रियंका लगी हुई थी अभी बच्चा कायमगंज सरकारी अस्पताल में ही रहेगा।

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:27

134 जोड़ें विवाह के अटूट बंधन से बंधे, डीएम जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद


फर्रुखाबाद । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर 134 जोड़ों का धूम धाम से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव समाज कल्याण अधिकारी आदि ने नव वर वधु पर पुष्प वर्षा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस दौरानजिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये उनका विवाह सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। इस योजना के माध्यम से वर्ष 2017-18 से वर्ष अब तक 2209 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। जिसमें 1126.59 लाख (रू0 ग्यारह करोड छब्बीस लाख उनसठ हजार मात्र) की धनराशि व्यय की जा चुकी है। प्रत्येक कन्या के विवाह पर शासन द्वारा रू0 51000.00 प्रति जोड़े पर व्यय किये जाने की व्यवस्था की गई है।

जिसमें रू0 35000.00 कन्या के बैंक खाते मे तथा रू0 10000.00 की उपहार सामग्री जिसमें चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, वर एवं कन्या के लिये वस्त्र एवं वर्तन आदि उपहार स्वरूप प्रत्येक विवाहित जोड़े को दिये जाते हैं। इसके अतिरिक्त रू0 6000.00 प्रति जोडे के आयोजन पर व्यय किया जाता है। जिसमेें पांडाल, फर्नीचर, सजावट, फोटोग्राफी, खानपान आदि की व्यवस्था की जाती है। यह योजना ऐसे निर्धन परिवारों के लिये है, जिनकी पुत्रियों की आयु 18 से अधिक है तथा अपनी पुत्री के विवाह करने में आर्थिक कठिनाई महसूस करते हंै, उनके लिये यह योजना वरदान सावित हो रही है।

आज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का यह अवसर अत्यन्त खुशी एवं उत्साह से भरा हुआ है कि इन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण की उपस्थिति में यह पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया है। इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु यह भी है कि इसमें अविवाहित कन्याओं के विवाह कराने के साथ-साथ विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओ को भी लाभान्वित किया जाता है। अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, फर्रूखाबाद के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जा रहा है।

जिसमें कुल 140 जोडो का विवाह सम्पन्न हो रहा है। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी वर-वधू को मैं बधाई देता हूं तथा उनके सुखमय जीवन की कामना करता हूं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद खंड विकास अधिकारी नवाबगंज खंड विकास अधिकारी कमालगंज आदि उपस्थित रहे ।